गाजीपुर-जनपद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण किए जाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना भांवरकोल पर पंजीकृत मुकदमा संख्या -22/2021 धारा-302 के तहत नामजद अभियुक्त भरत गोड़ पुत्र शिव गोविंद गोड़ निवासी अजईपुर सलारपुर थाना भांवरकोल गाजीपुर को आज दिनांक 19 फरवरी 2021 को प्रातः काल सुबह 7:10 पर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र द्वारा अपने हमराहियों के साथ जाकर अजईपुर स्थित लुटुर राय के भट्टे के पास से गिरफ्तार किया गया। ग्राम बदौली थाना भांवरकोल निवासी शिवप्रसाद गोड़ ने अपनी पुत्री तेतरी की शादी वर्ष 2012 मे अभियुक्त भरत गोड़ पुत्र शिवगोबिन्द गोड़ से किया था। दिनांक 18 फरवरी 2021 को तेतरी देबी आयु 26 वर्ष की गला दबा कर हत्या कर दिया गया।हत्या की तहरीर मे मृतका के पिता ने पति भरत,देवर लक्ष्मण,स्वसुर शिवगोबिन्द तथा सास मनिका देबी के खिलाफ दिया था।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भांवरकोल शैलेश कुमार मिश्रा, कांस्टेबल मदन गौतम, कांस्टेबल मंजेश कुमार ,कांस्टेबल चौधरी अंजनी राय थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर सम्मिलित थे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma