अन्य खबरें

गाजीपुर-अरे बाप रे बाप इतना असलहा, तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल निर्देशन मे दिनांक 13.01.2021 को थानाध्यक्ष दुल्लहपुर पन्ने लाल मय फोर्स चेकिंग व रात्रि गस्त में व्यस्त थे कि प्रभारी स्वाट निरीक्षक विनीत राय मय हमराहियान मिले । पुलिस टीम द्वारा आपस में अपराधियों के विषय में बातचीत की जा रही थी कि सूचना मिली कि एक चार पहिया वाहन में कुछ संदिग्ध लोग अवैध असलहे की तस्करी करने जा रहे है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष दुल्लहपुर एवं प्रभारी स्वाट टीम द्वारा मरदह बार्डर के बहलोलपुर के पास चेकिंग की जाने लगी कि सामने से आ रही चार पहिया वाहन को रोकने का इशारा किया गया।वाहन सवार व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा बचते बचाते हुए घेराबन्दी करके 02 अभियुक्त 1- कमलेश यादव पुत्र राम सबद यादव नि0 रशीदाबाद थाना जियनपुर जनपद आजमगढ 2. रामाश्रय यादव पुत्र स्व ब्रिजभान यादव नि0 इटौरा चौबेपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ को रात्रि करीब 02.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 09 अदद तमंचा, 08 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर, 02 अदद पिस्टल 04 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व 01 अदद पिस्टल व 02 अदद जिन्दा कारतूस 30 बोर व 01 अदद मारुती कार नं0 UP32DB8905 बरामद हुआ है । पूछताछ मे अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग असलहा जनपद उज्जैन, गढवार, मध्य-प्रदेश से लाते है, तथा गाजीपुर व आस-पास के जनपदो में बेचते है । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना दुल्लहपुर पर मु0अ0सं0 14/2021 धारा 307 भादवि बनाम कमलेश यादव,रामाश्रय यादव उपरोक्त तथा मु0अ0सं0 15/2021 धारा 3/25/27 आर्मस् एक्ट बनाम कमलेश यादव उपरोक्त व मु0अ0सं0 16/2021 धारा 3/25/27 आर्मस् एक्ट बनाम रामाश्रय यादव उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. कमलेश यादव पुत्र राम सबद यादव नि0 रशीदाबाद थाना जियनपुर जनपद आजमगढ ।
  2. रामाश्रय यादव पुत्र स्व बृजभान यादव नि0 इटौरा चौबेपुर थाना मोहमदाबाद गोहना जनपद मऊ । ■बरामदगी का विवरण- 09 अदद तमंचा, 08 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर, 02 अदद पिस्टल, 04 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व 01 अदद पिस्टल व 02 अदद जिन्दा कारतूस 30 बोर व 01 मारुती कार नं0 UP32DB8905 बरामद । पुलिस टीम का विवरण-
  3. निरीक्षक श्री विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम जनपद गाजीपुर
  4. थानाध्यक्ष श्री पन्ने लाल थाना दुल्लहपुर जनपद-गाजीपुर
  5. उ0नि0श्री मनोज तिवारी थाना दुल्लहपुर जनपद-गाजीपुर
  6. हे0का0 संजय कुमार, रामभवन यादव, रामप्रताप सिंह, विनय यादव स्वाट टीम गाजीपुर ।
  7. हे0का0चा0 राकेश पाण्डेय थाना दुल्लहपुर गाजीपुर ।
  8. का0 राणा प्रताप सिंह आशुतोष सिंह, विकाश श्रीवास्तव, संजय प्रसाद,दिनेश यादव, ओम प्रकाश सिंह स्वाट टीम गाजीपुर ।
  9. का0 ओम प्रकाश, आशुतोष सिंह पटेल, अभिषेक वर्मा, पिण्टू कुमार थाना दुल्लहपुर गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को 5,000 रु0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply