गाजीपुर-अर्थ दिवस पर पृथ्वी के संरक्षण का संकल्प

457

गाजीपुर-अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस (इंटरनेशनल अर्थ डे) के अवसर पर जिला संगठन आयुक्त अरविन्द कुमार यादव ने वहस्पतिवार को पृथ्वी को स्वच्छ,स्वस्थ तथा और समृद्ध बनाने की दिशा में काम करने का संकल्प लेने के लिए सभी को प्रेरित किया,तथा पृथ्वी और इसके वातावरण को संरक्षित करने के प्रति लोगों को जागरूक करने करने के लिए हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे (पृथ्वी दिवस) मनाया जाता है।श्री यादव ने कहा कि आज हम यह सोचना भूल जाते हैं कि धरा की जिस गोद में बैठे हैं,प्रकृति के जिस आलिंगन में पल बढ़ रहे हैं,उसी पर आधिपत्य जमा बैठे हैं,और अपने लिए ही आत्मघाती बन गए हैं।कोरोना रूपी संक्रमण ने लॉकडाउन करा,घर में बैठाया और जल, वायु,स्वास्थ्य, धरा आकाश, जंतु वनस्पति सब कैसे आनंदमय हैं। सब हरे-भरे, धुले-खिले लगते हैं। टिमटिमाते तारे दिखते हैं, घने सितारों के बीच ध्रुव तारा जगमगाता दिखता है। आज विश्व धरा दिवस है, यह भी प्रकृति के तत्वों का अभिन्न अंग है, इसी धरा पर प्रकृति के तत्वों का आनंद कम और हरण ज्यादा करते हैं।हमें अपने अनमोल जीवन और उसे सुचारू रुप से चलाने के लिए प्रकृति द्वारा दी गई चीजों का शुक्रिया अदा करना चाहिये।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries