गाजीपुर-अल्पसंख्यक युवा ने अपने गांव को कराया सेनेटाइज

गाजीपुर-बहरियाबाद दानियाल यतीम खाना के अध्यक्ष एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री दानिश वरा द्वारा बुधवार को बहरियाबाद कस्बे के उत्तर व दक्षिण के मुहल्ला सहित चकफरीद ग्राम पंचायत के चौरहापार गांव का सेनेटाइजेशन दवा इत्यादि का छिड़काव कर किया गया। इस दौरान जावेद, शकील, हसीन, शब्बू, शानू आदि रहे।

Leave a Reply