गाजीपुर-अवैध असलहे के साथ मयंक गिरफ्तार

गाजीपुर- सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की शाम कैथवलिया ओवरब्रिज के पास से एक व्यक्ति को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तार व्यक्ति के पास तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।अबैध असलहा लिए युवक का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।सदर कोतवाल विमल मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतू चलाए जा रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी संभव हुई। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ,कांस्टेबल अमित पासवान एवं खुदाई पुरा पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील शर्मा के साथ आलमपट्टी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान शाम को करीब 6:00 बजे मुखबिर से सूचना मिलने के आधार पर कैथवलिया ओवरब्रिज के पास से एक युवक मयंक कुमार उर्फ मेघदूत पुत्र जीतन बिन्द, निवासी गोंडा देहाती थाना कोतवाली सदर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।गिरफ्त में आए युवक का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।