गाजीपुर-अव्यवहारिक चुनाव ड्यूटी से नाराज कर्मचारी, दिया ज्ञापन
गाजीपुर-राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनधिमण्डल जिला निवार्चन अधिकारी (कार्मिक) से परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के संयुक्त नेतृत्व में मिला एवं पंचायत निर्वाचन में नियुक्त कर्मचारियों से सम्बन्धित 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर सम्यक निराकरण की अपील की।परिषद अध्यक्ष ने बताया कि जनपद में पहली बार महिला कर्मचारियों को पीठासीन अधिकारी के रूप में सुदूर 50 से 60 किलो मीटर की दूरी पर भेजा गया है जिसके कारण उन्हें अत्यन्त कठिनाई होगी। उनको पीठासीन के जगह प्रथम या द्वितीय मतदान कर्मी नियुक्त किया जाय,राज्य निर्वाचन आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि यदि पति पत्नी दोनों ही सेवा में हों तो किसी एक को ही चुनाव ड्यूटी लगाई जाए किन्तु सैकड़ो की संख्या में दम्पतियों को मतदान अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। जिससे उनके सामने गम्भीर पारिवारिक संकट उतपन्न हो चुका है ,नियमानुसार किसी एक को ही चुनाव कार्य मे लगाया जाय,।गम्भीर बीमारी से ग्रसित, एवम दिव्यांग,असक्त कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जाय।निर्वाचन के इतिहास में यह भी पहली बार हुआ है कि मतदान कार्य मे लगे कार्मिकों को उनके मौलिक अधिकार मतदान से वंचित किया जा रहा है। निर्वाचन में लगे कर्मचारी अधिकारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की व्यवस्था की जाय।मतदान केन्द्र पर आवागमन हेतु किसी भी दशा में माल वाहक ट्रकों आदि का प्रयोग न किया जाय।
जिलाधिकारी के मुख्यालय स्थित कार्यालय पर न रहने के कारण उप जिलाधिकारी राजस्व एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्मिक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव को 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि आप लोगों की सभी समस्याएं जिलाधिकारी महोदय के संज्ञान में लाकर निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतू तेजी से काम हो रहा है।बीमार,दिव्यांग,व दम्पतियों व अन्य प्राप्त आवेदन पत्र पर मानवीय, व व्यवहारिक पक्ष को ध्यान में रखते हुए समय से उचित कार्यवाही की जाएगी।
प्रतिनधिमण्डल में अनन्त सिंह,ओमप्रकाश यादव,सूर्यभानु राय,पवन पाण्डेय, प्रमोद मिश्रा, बिरेन्द्र यादव,अनिल यादव,इसरार अहमद,सजंय यादव,राधेश्याम यादव,अजय कुमार,सहित दर्जनों कर्मचारी शिक्षक नेता शामिल रहे। सौ०प्रमोद मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी