गाजीपुर- आंगनबाडीयों के चन्दा चोरों ने फिर सुरू किया ,चन्दे का धंधा

गाजीपुर- दिल है कि मानता नही, गाजीपुर मे आंगनबाडी कार्यकरतियो के कई संगठन सक्रिय है लेकिन जिस संगठन के पुरूष प्रदेश अध्यक्ष है या स्वेम्भू राष्ट्रीय अध्यक्ष है उनका एक मात्र उद्देश्य है,भोली भाली आंगनबाडी कार्यकरतियो और सहायिकाओं से चन्दा लेना। वही गाजीपुर मे आंगनबाडी कार्यकरतियो का एकमात्र संगठन है आंगनबाडी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन जिस की जिलाध्यक्ष है आशा पटेल और जिला संरक्षक सुरज प्रताप सिह जो आंगनबाडी कार्यकरतियो एवं सहायिकाओं से चन्दा लेने का विरोध करते है और चन्दा न देने की अपील करते है। सूरज प्रताप सिह के अनुसार किस बात का चन्दा लेते है ये लोग, क्या चन्दा माईक, टेन्ट, पानी, दरी का भाडा देने के लिए लेते है या अपने पेट पुजा के लिए लेते है। क्या चन्दा लेने वाले संगठनों ने आंगनबाडी कार्यकरतियो को चन्दे का हिसाब दिया है कि उनके द्वारा दिये गये चन्दे का उन्होंने कहाँ उपयोग किया है।

Leave a Reply