गाजीपुर-आंगनबाड़ी केन्द्र पर गुणवत्तापुर्ण ईसीसीई संचालन हेतू प्रशिक्षण

335

गाजीपुर: आंगनवाड़ी केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण ई सी सी ई संचालन हेतु चार दिवसीय बीएलटी प्रशिक्षण हेतु बैठक जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय के अध्यक्षता में विकास भवन में सम्पन्न हुई । श्री पांडेय ने बताया कि जनपद में 4127 आंगनवाड़ी कार्यकर्ती का प्रशिक्षण होना है । नई शिक्षा नीति 2020 में पूर्व प्राथमिक शिक्षा को बुनियादी शिक्षा में रूप में स्वीकार किया गया । जिसमे 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से पूर्व तैयार किये जाने हेतु निःशुल्क शाला पूर्व शिक्षा वाटिका के रूप में विकसित करने हेतु आईसीडीएस विभाग एवं बेसिक शिक्षा को मिलाकर एक योजना बनाई गई जिसमें ईसीसीई (अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन ) नाम दिया गया।ईसीसीई द्वारा बच्चो के औपचारिक शिक्षा हेतु तैयार किया जाना है।जनपद स्तर पर ईसीसीई के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवम संचालन हेतु डायट प्राचार्य , जिला बेसिक अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी ,जिला समन्वयक प्रशिक्षण एवम वरिष्ठ एसआरजी सदस्य की संयुक्त टीम गठित की गई है । जनपद में ईसीसीई के प्रशिक्षण हेतु डीएलटी सदस्यों जिनमे सीडीपीओ, मुख्यसेविका, डायट मेंटर एवम एसआरजी का प्रशिक्षण हो चुका हैं । जिला समन्वयक प्रशिक्षण अरुण प्रकाश ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण हेतु बीएलटी सदस्यों का प्रशिक्षण मंगलवार से कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय सदर में प्रारम्भ होगा । बीएलटी सदस्य आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयों को ईसीसीई का प्रशिक्षण देंगे । वही डीएलटी सदस्य एवम डायट मेंटर हरिओम प्रताप यादव ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक से बीएलटी टीम में एक एआरपी 2 मुख्य सेविका और 1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को प्रशिक्षण दिया जाएगा । जो ब्लॉक स्तर पर संदर्भ दाता प्रशिक्षक के रूप आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को प्रशिक्षित करेंगे ।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय,डायट मेंटर हरिओम प्रताप यादव,जिला समन्वयक अरुण कुमार एसआरजी प्रीति सिंह एवम समस्त डीएलटी ट्रेनर सीडीपीओ धनेश्वर, प्रशांत सिंह मुख्य सेविका शायरा परवीन, सुनीता सिंह मौजूद रहे ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries