अन्य खबरें

गाजीपुर-आखिर कौन है लावारिस ?

गाजीपुर-नंदगंज थानाक्षेत्र के सहेड़ी स्थित शक्ति होटल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरूवार को तड़के एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक के शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद शव को जिला मुख्यालय स्थित मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया। गुरूवार की सुबह ग्रमीण लोग शौच के लिए जा रहे थे, तभी सहेड़ी निवासी योगेंद्र ने होटल से कुछ दूर सड़क किनारे शव पडा देख हल्का प्रभारी बृजेश मिश्र को फोन करके पूरी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ के शिनाख्त का भरसक प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त न हो पाने पर सोशल मीडिया में शव की तस्वीर को डालकर पहचान की कोशिश की जाने लगी। मृतक मटमैले रंग का चेक शर्ट, सफेद पैंट व कत्थई जूता पहने है। शव को थाने ले जाकर मर्चरी में रखवाने के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply