गाजीपुर-आखिर बलि का बकरा बने एस०ओ०करण्डा 

गाजीपुर-पत्रकार व आर.एस.एस.के सह खण्ड कार्यवाहक ब्रम्हणपुरा निवासी राजेश मिश्रा हत्याकांड मे वास्तविक अपराधीयो को गिरफ्तार करने मे विफल गाजीपुर पुलिस ने आखिर जनभावना को शान्त करने के लिए करण्ड थानाध्यक्ष को निलंबित कर बलि का बकरा बना ही दिया। पत्रकार राजेश मिश्रा के हत्या मे इतने पेंच है कि आम लोगों के साथ-साथ पुलिस भी परेशान है कि आखिर हत्या की किस एंगल से जांच करें। ननीहाल का भूमि बिबाद और बंसीबाजार का मकान, क्षेत्रिय पत्रकारकरिता के नाम पर अबैध कार्यो का बिरोध, क्षेत्रिय अपराधीयो की मुखबिरी, पैसो का लेन -देन ,या राजेश मिश्रा की दबंगई।कारण्ड चाहे जो रहा हो लेकिन हत्याकांड से जूडे हत्यारे अभी भी पुलिस के पकड़ से दुर है। गाजीपुर पुलिस ईमानदारी से वास्तविक हत्यारों को पकडना चाहती है लेकिन अनावश्यक दबाव के चलते कहीं निरपराध को ही अपराधी बना कर कहानी का पटाक्षेप न करदे।

Leave a Reply