गाजीपुर-आखिर वह लाश किस युवती की है ?
गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के अन्तगर्त आने वाले गाँव हैदरगंज के पास सुखी नहर मे एक अज्ञात 22 वर्षिय युवती का शव मिलने से क्षेत्र के आस-पास के गाँवों मे सनसनी फैल गयी। आज रबिवार की सुबह जब ग्रामिण जब सौच के लिये नहर के पास गये तो सुखी नहर मे एक अज्ञात 22 वर्षिय युवती का शव देख कर चौंक गये और मरदह पुलिस को इसकी सुचना दिया। मरदह पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम हेतू भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती पहनावे से किसी गरीब परिवार की लग रही थी। मृत युवती का पेट किसी गर्भवती की तरह फूला हुआ था। ग्रामिणो के अनुसार युवती की हत्या कही और करके लाश यहां फेंक दिया गया हो, खैर सच्चाई क्या है ? यह तो पुलिस की जाँच और बिवेचना से ही स्पष्ट होगा।