गाजीपुर-आना था घर लेकिन पंहुच गया यमलोक

गाजीपुर- करंडा थाना क्षेत्र के पचारा गांव निवासी लल्लन कनौजिया आयु 35 वर्ष राजगीर का काम करता था। मंगलवार की देर शाम वह साइकिल से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान शाम करीब 7:00 बजे नंदगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर चट्टी के पास ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी नंदगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया। घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी , दुर्घटना की जानकारी होने पर उसके परिजन अस्पताल पहुंच गए। बुधवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है तथा परिजनों की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply