गाजीपुर-आपुर्ति निरीक्षक के चहेते कोटेदार का कारनामा

गाजीपुर- सैदपुर उचौरी गांव के कोटेदार पर ग्रामीणों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए रविवार को राशन लेने से मना कर दिया। इसके बाद इसकी सूचना एसडीएम अनिरुद्ध सिंह को दी। एसडीएम ने जांच के लिए सप्लाई इंस्पेक्टर विजय कुमार को पुलिस टीम के साथ गांव में भेजा। सप्लाई इंस्पेक्टर ने कोटेदार को हिदायत दी। कहा कि दोबारा शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोमवार से राशन वितरण होगा। ग्रामीण रोहित गुप्ता समेत अन्य का आरोप है कि कोटेदार राशन कम देते हैं। सात यूनिट के राशन कार्ड पर मात्र 25 किग्रा राशन दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा हमेशा से ही ऐसी गड़बड़ी की जाती है। विभागीय अधिकारियों से शिकायत की जाती है लेकिन वे जांच के नाम पर कोरम पूरा कर मामले की लीपापोती कर देते हैं। एसडीएम अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है।

Leave a Reply