अन्य खबरें

गाजीपुर-आरोपी गया जेल

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह नाबालिग को भगाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग को बीते माह एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। इस संबंध में किशोरी के परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी गई थी। सीओ मुहम्मदाबाद निर्देशन में गठित टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। 21 अक्टूबर को किशोरी की बरामद कर ली गई थी। जबकि आरोपी युवक की तलाश जारी थी। इसी क्रम में आज सुबह करीब छह बजे ताजपुर रेलवे स्टेशन से आरोपी सत्येंद्र साहनी को गिरफ्तार कर लिया गया। संबंधित धाराओं में उसका चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रंजीत कुमार, कांस्टेबल रामराज और कांस्टेबल संजय गौतम शामिल थे।

Leave a Reply