गाजीपुर, आर.एस.एस.के पुर्व जिला प्रचर प्रमुख की पिटाई व छीनैति

गाजीपुर – अभी तक बीफ के नाम पर अल्पसंख्यकों के साथ मार पीट की खबरे आती थी लेकिन अब राष्ट्रीय स्वमंसेवक संघ के लोग भी खनन माँफियाओं द्वारा पीटे जा रहे है। करण्डा थाना क्षेत्र के सोकनी निवासी मनोज यादव पुर्व जिला प्रचार प्रमुख  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने साथीयों के साथ वाराणसी से वापस आ रहे थे। चार पहीया वाहन मे बैठे अपने साथियों को कुचौरा,दीनपुर उतारते हुए जब अपने गाँव के निकट की सोकनी पहुँचे तो , वहां पहले से ही सफारी सवार आधा दर्जन लोग मौजूद थे। मौजूद लोगों मे भीम यादव व प्रतीक यादव के अगुवाई मे अन्य अज्ञात लोगों ने मनोज यादव को वाहन से खिंच कर बाहर निकाल कर बेरहमी से पीटने लगे। बाकौल मनोज यादव, भीम यादव के अबैध बालू खनन का मैने बिरोध किया था मेरे बिरोध व लिखित सिकायत के कारण अवैध बालू खनन बन्द हो गाया था और कई ट्रेक्टर सीज हो गये थे। ईसी कारण से ये लोग मुझ से बैर रखते थे। करण्डा थाने मे भीम यादव , प्रतीक यादव के खिलाफ नामजद व पाँच अज्ञात के खिलाफ मार पीट और डकैती का मुकदमा पंजीकृत कराया गया। 

Leave a Reply