अन्य खबरें

गाजीपुर-आशियाना बना कब्र

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के डंडापुर गांव निवासी सीताराम यादव आयु 70 वर्ष की मिट्टी की दीवार गिरने से उसमें दबकर उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सीताराम यादव बुधवार की रात खाना खाने के बाद अपने मिट्टी से बने घर में सो रहे थे। तभी रात के एक बजे के लगभग मिट्टी की जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गई। सीताराम उसी में दब गये। दिवार के गिरने व सीताराम के चींखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार लोग जगे तो देखा कि घर की दीवार गिर गई है। परिवार के लोग बचाओं-बचाओं चिल्लाते हुए मौके की तरफ दौड़े तो चीख पुकार की आवाज सुनकर गांव के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। गांव वालों के सहयोग से किसी तरह उनको मिट्टी के ढेर को हटाकर बृद्ध को बाहर निकाला गया। आनन फानन में गांव के ही एक चिकित्सक के यहां ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांव वालों के अनुसार मृतक बहुत गरीब था। किसी तरह खेती बारी करके परिवार की जीविका चलाते थे। मृतक के दो पुत्र दारोगा व सचिन और छह पुत्रियां हैं। पत्नी तिलेसरी देवी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply