गाजीपुर-इतने छात्र मतदाता पीजी कालेज मे करेंगे भाग्य का फैसला

गाजीपुर- स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार गाजीपुर के शिक्षासत्र 2019-2020 की शिक्षा के लिए प्रारंभ हुए सत्र के शुरुआती दिनों से लेकर अब तक छात्र संघ चुनाव चुनाव को लेकर उत्साहित छात्र नेताओं के अभियान का समापन लगभग निकट आ चुका है। इस संदर्भ में स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के पाँच प्रत्याशियों , उपाध्यक्ष के चार, महामंत्री के पाँच,पुस्तकालय मंत्री के चार, कला संकाय प्रतिनिधि के चार, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के तीन ,कृषि संकाय प्रतिनिधि के दो ,वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के दो, शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के एक तथा शारीरिक शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के दो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 26 अक्टूबर को स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लगभग 9300 सौ छात्र/छात्रा मतदाता 27 बूथों में मतदान कर देंगे।