गाजीपुर-इसे कहते है गरीबी में आँटा गिला होना

358

गाजीपुर- रेवतीपुर थानाक्षेत्र क्षेत्र के सुकुल पुरवा निवासी रामाअवतार यादव का परिवार रोज की तरह सोमवार की रात भी खाना खाने के बाद छोपड़ी में सो गया। इसी बीच रात करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गई। इसकी जानकारी होते ही आनन-फानन में परिवार के लोग जान बचाकर बाहर भागे और आग-आग का शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोगों की नींद टूट गई और वह मौके की तरफ दौड़ पड़े। जब तक लोग आग पर काबू पाना शुरु करते, तब तक आग ने एक के बाद एक चार झोपड़ियों को अपनी आगोश में ले लिया और आग की तेज लपटे उठने लगी। लोगों ने किसी तरह से गाय और भैसों को बाहर निकाला, लेकिन एक बकरी और पाड़ी जलकर मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद लोगों ने आग को बुझाया। इस घटना में जहां एक बकरी और पाड़ी की जलकर मौत हो गई, वहीं झोपड़ियों में रखी साइकिल, रजाई, बिस्तर, अनाज, भूसा सहित गृहस्थी का हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। सुबह पहुंचे समाजसेवी एवं भूतपूर्व सैनिक ओम बुक्सु बाबा एकेडमी के संचालक विनोद गुप्ता ने परिवार को रहने के लिए करकट आदि की व्यवस्था कराया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries