गाजीपुर-इस आफिस में साम 5 बजे से काम शुरू होता है

गाजीपुर-सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में कामकाज न होने से लोग परेशान हैं। लाइसेंस बनवाने आए युवा और फिटनेस को पहुंचे वाहन मालिक कर्मचारियों को तलासते रहे। एआरटीओ कार्यालय के क्लर्क ताला खोलकर दफ्तर से दिन भर नदारत रहे तो कार्यशाला में गए एआरटीओ शाम को दफ्तर नहीं लौटे। आरटीओ भी अव्यवस्थाओं की शिकायत के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

गुरुवार को परिवहन कार्यालय में सुबह से ही प्रशिक्षु लाइसेंस बनवाने के लिए अभ्यर्थी युवाओं की भीड़ जुटी। कार्यालय में काम करने वाले क्लर्क ताला खुलने के बाद दोपहर तक काम पर नहीं आए। लाइसेंस बनावने की चाहत में आए युवा घंटों कतार में खड़े रहे। कार्यालय का आलम ऐसा कि परिवहन विभाग के लर्निंग लाइसेंस कार्यालय में कोई कर्मचारी नहीं रहता। कुर्सियां खाली पड़ी थी और बाहर युवा अभ्यथियों की लंबी कतारें थीं। लाइसेंस फीस और फाइल जमा करने के बाद ये युवा परीक्षा देने के लिए कतार में खड़े थे।

Leave a Reply