अन्य खबरें

गाजीपुर-इस बीआरसी पर बन रहा बच्चों का आधार कार्ड

गाजीपुर-जखनियां तहसील मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय में शासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं साथ ही पुराने कार्ड में संशोधन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को क्षेत्र के रामपुर बलभद्र स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 35 छात्र-छात्राओं ने नए आधार कार्ड के लिए पंजीयन कराया। ऑपरेटर व शिक्षक हरिशंकर वर्मा ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाने के लिए कार्य दिवस में क्रमबद्ध ढंग से दिन निर्धारित कर स्कूल के शिक्षकों के साथ बुलाया जा रहा है। अनलॉक नियमों का पालन हो सके इसके लिए विद्यालयों में पूर्व में सूचना भी दी जा रही है। ताकि एक साथ भीड़ इकट्ठी न हो सके।

Leave a Reply