गाजीपुर-ईट भट्ठे पर दारू की भट्ठी पकड़ी गयी,दो गिरफ्तार

गाजीपुर;नंदगंज थाना क्षेत्र के रजादी गांव के पास स्थित ईट भठ्ठे पर सोमवार की भोर में पुलिस ने औचक छापेमारी करते हुए वहां से दो तस्करों को अवैध शराब संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और वहां मौजूद शराब की अवैध भट्ठी को नष्ट करा दिया। सोमवार को एसओ राजेश त्रिपाठी को सूचना मिली कि रजादी गांव स्थित रामकिशन के ईंट भट्ठे पर अवैध रूप से शराब बनाया जाता है और वहीं से शराब बेची जाती है। जिसके बाद ग्रामीण शराब पीकर हंगामा करते हैं। जिसके बाद उन्होंने सोमवार की भोर में ही मय फोर्स छापेमारी करते हुए वहां से सकरा के मड़हुआं निवासी विनोद बिंद व रजादी निवासी शिवचंद्र बिंद को गिरफ्तार कर लिया। मौके से उन्होंने 90 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत 8 कुंतल लहन बरामद करते हुए लहन व भट्ठी को नष्ट करा दिया। वहीं शराब की भट्ठी से नौसादर, यूरिया, फिटकरी आदि सामान बरामद हुए। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। इस दौरान टीम में एसओ के अलावा उप निरीक्षक बलवंता, उप निरीक्षक तारिक अंसारी, उप निरीक्षक कृष्णकांत गौतम, कांस्टेबल सुबरन यादव, विनय कुमार, महिला कांस्टेबल रेशमा आदि रहे।