अन्य खबरें

गाजीपुर-ईपीएफ कटौती का पैसा दबाये बैठे है अधिकारी-नागेंद्र यादव

गाजीपुर- ग्राम रोजगार सेवक संगठन की जनपद स्तरीय बैठक आरटीआई परिषद में संगठन के अध्यक्ष नागेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों की ईपीएफ कटौती लगभग 18 महीने से की जा रही है लेकिन वह धनराशि आज तक रोजगार सेवकों की ईपीएफ खाते में जमा नहीं किया गया जिससे रोजगार सेवकों में काफी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि अगर 1 सप्ताह के अंदर ईपीएफ कटौती नहीं की धनराशि खाते मे जमा नहीं होती है तो संगठन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। उन्होंने आगे कहा कि ग्राम रोजगार सेवक और अल्प मानदेय पाता है ईपीएफ की कटौती करके जनपद के अधिकारीगण अपने पास दबाए बैठे हैं। जिलाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित रोजगार सेवकों से अपील किया कि 22 जनवरी को लखनऊ में होने वाले ऐतिहासिक सम्मेलन जिसमें उत्तर प्रदेश की ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह मुख्य अतिथि होंगे। उक्त कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम रोजगार सेवक को अधिक से अधिक संख्या में निजी साधनों द्वारा लखनऊ पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए। बैठक में जिला महामंत्री राजकुमार चौबे, मीडिया प्रभारी राम दुलार यादव,ब्लॉक अध्यक्ष आलोक, अवधेश, प्रदीप, विकास, विजय, रामविलास , चंद्रप्रभा, माला,बिन्दू, शीला समेत सैकड़ों रोजगार सेवकों ने बैठक में भाग लिया।बैठक की अध्यक्ष नागेन्द्र यादव एवं संचालन अनूप यादव ने किया।

Leave a Reply