गाजीपुर-उचक्कों के भय से सूनी सड़कें

388

गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के मौधा, नायकडीह, भुंवरपुर, उचौरी, अनौनी आदि क्षेत्रों में लगातार हो रही उचक्कागिरी के चलते लोग उचक्कों और छिनैती करने वालों से डर से शाम ढलने के बाद से ही बाहर निकलना बंद कर देते हैं। जिसके चलते सड़कें अब सूनी रहने लगी हैं। रास्तों पर आए दिन राहगीरों संग हो रही छिनैती आदि की घटनाओं के चलते लोगों में भय का माहौल है। अंधेरे और सुनसान रास्तों का फायदा उठाकर उचक्के साइकिल सवार और बाइक सवार राहगीरों की मोबाइल, पैसा, बैग, झोला आदि सामान छीनकर भाग जाते हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस पीआरवी और खानपुर थाने पर सूचना दी जाती है लेकिन पुलिस चक्कर काटकर वापस चली जाती है और पुलिस की इसी निष्क्रियता के चलते चोर उचक्के फिर सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस की निष्क्रियता और चोरों पर रहमदिली से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। लोगों का आरोप है कि कई बार आसपास के लोगों और सड़क किनारे बसे लोगों द्वारा चोरों को पकड़वाने के बाद भी पुलिस इन्हें छोड़ देती है। इस बाबत थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया कि पकड़े जाने पर ऐसे लोगों को दंडित किया जाएगा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries