गाजीपुर-राजकीय औद्योगिक आस्थान नंदगंज में 620.5 वर्ग मीटर एवं 722 वर्ग मीटर के दो भूखंड तथा नीनी औद्योगिक आस्थान इचौली मुहम्मदाबाद में 90 वर्ग मीटर से 110 वर्ग मीटर के कुल 30 भूखंड तथा मिनी औद्योगिक आस्थान बघरी जमानियां में कुल 39 भूखंड 90 वर्ग मीटर से 110 वर्ग मीटर के भूखंड औद्योगिक स्थापना हेतु रिक्त हैं जो भी इच्छुक उद्यमी अपना उद्यम/ इकाई इनमें से किसी मे भी स्थापित करने के इच्छुक हो वह अपना आवेदन पत्र प्रस्तावित इकाई के प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र गाजीपुर के कार्यालय में उपलब्ध कराने का कष्ट करें। रिक्त भूखंड जैसी स्थिति में हैं आवंटन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में उपरोक्त कार्यालय से जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.