गाजीपुर-विकास खण्ड सैदपुर मे सफाईकर्मी के पेरोल पर धन उगाही करनें वाले एडीओ पंचायत सैदपुर के खिलाफ शिकायती पत्र दिनांक 02/02/2021 को सफाई कर्मी अनिल पिन्टू आदि द्वारा समिति के जिलाध्यक्ष रामप्रकाश गुप्ता को दिया गया।जिस क्रम में अध्यक्ष द्वारा डीपीआरओ गाजीपुर को इस प्रकरण से अवगत कराया गया तो डीपीआरओ द्वारा आश्वासन दिया गया । दिनांक 07/02/2021 दिन रविवार को विकास खण्ड सैदपुर में आप के उपस्थिति मे मामले का निस्तारण कराया जाएगा। रविवार को तब अध्यक्ष रामप्रकाश द्वारा दूरभाष से डीपीआरओ से सम्पर्क करने पर माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन का हवाला देकर टाल दिया गया । आज दिनांक 09/02/2021 को ग्राम सभा भटौला भटौली मे सफाई कार्यकर रहे सफाईकर्मी अनिल गुप्ता को रंजिश बस सैदपुर एडीओ पंचायत द्वारा उपस्थित पंजीका पर अनुपस्थित किया गया है।जबकि सफाईकर्मी अनिल गुप्ता ग्राम सभा मे सफाई का कार्य कर रहा था । उपस्थिति रजिस्टर पर एडीओ पंचायत द्वारा अनुपस्थित किया गया है । जिसकी सूचना अनिल द्वारा डीपीआरओ को दूरभाष द्वारा तत्काल दिया गया और अध्यक्ष रामप्रकाश को भी दिया गया । अनिल द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा उठाए गये भ्रष्टाचार के मामला को दबाने के लिए मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है, तब अध्यक्ष द्वारा तत्काल इसकी सूचना डीपीआरओ को दूरभाष द्वारा दिया गया । संतोष जनक उत्तर न मिलने पर डियूटी समाप्ति के बाद आज साम 09/02/2021 को 4:00से5:00 बजे के
बीच डीपीआरओ गाजीपुर से मिल कर इस समस्या का निराकरण कराया जाएगा ।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma