गाजीपुर-एआरटीओ की दहशत ने लिया संजय यादव की जान

गाजीपुर- नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली पेट्रोल पम्प के सामने कुएं मे गिरकर संजय यादव उम्र 35 वर्ष की मौत हो गयी।घटना की जानकारी मिलने पर नंदगंज के एस०आई० बलवन्त यादव ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर लाश को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।शेष खबर विज्ञापन के बाद है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बिहार राज्य के भभूआं जनपद के मोहनिया थाना क्षेत्र के कटरा कलां गांव का निवासी था।जो डेयरी आसनसोल से बालू लादकर नंदगंज बाजार जा रहा था।मृतक ट्रक देवकली पेट्रोल पम्प के सामने ट्रक खङा कर सो गया।इस बीच गाजीपुर के एआरटीओ ने बुधवार कि रांत्रि 4 बजे चालक को बुलाने लगे, मौका मिलते ही चालक भाग निकला लेकिन सङक के किनारे कुएं मे गिर गया।अन्य साथी तलाश करने लगे तो मृतक नही मिला दूसरे दिन अपरान्ह 3 बजे के लगभग कुएं से दुर्गन्ध आने पर लो को जानकारी हुई।लोगों ने नंदगंज पुलिस को सूचना दिया।नंदगंज पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर लाश को कुएं से निकालवा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। खलासी फेकू की सूचना पर लङका सोनू सहित अन्य परिजन आये।