गाजीपुर-दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सकलपुरा गांव के सिवान में बुधवार को तड़के खेत में बुआई करने जा रहे नाबालिग किसान पर हाईटेंशन का तार टूटकर गिर गया। जिससे वो जिंदा ही झुलस गया। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी सोनू राजभर 16 पुत्र सुदामा बुधवार को तड़के ही अपने खेत में आलू की बुआई की तैयारी कर रहा था। तभी उसके खेत पर से गुजरा हाईटेंशन तार टूटकर उस पर गिर पड़ा। घटना में मौके पर किसी के न होने से सोनू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इधर सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने विभाग को सूचना देकर आपूर्ति ठप कराई। इधर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और कहा कि परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी। इधर लोग विद्युत विभाग को जमकर कोस रहे हैं। उनका कहना है कि तार जर्जर होने के चलते ही टूटकर गिरा। अगर तारों को बदल दिया गया होता तो ऐसा नहीं होगा। घटना में किशोर के शरीर पर कई स्थानों पर झुलसने के निशान थे।
