गाजीपुर- एक कुन्तल से अधिक गोवंश मांस के साथ 5 गिरफ्तार
गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाए जाने के निर्देश के तहत तथा क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल निर्देशन में सक्रिय गहमर पुलिस के उपनिरीक्षक राम कुमार ओझा प्रभारी चौकी इंचार्ज सेवराई अपने हमराही पुलिस बल के साथ क्षेत्र के ग्राम गोड़सरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर से अभियुक्त 1-हेसमुद्दीन पुत्र अजमुल्लाह निवासी रक्सहां थाना दिलदारनगर 2-तबरेज उर्फ छोटक पुत्र जाकिर कुरैशी निवासी रक्सहां थाना दिलदारनगर 3-इमरान पुत्र मुस्ताक खाँ निवासी गोड़सरा थाना गहमर 4-जहांगीर पुत्र तस्लीम निवासी गोड़सरा थाना गहमर 5-सरताज पुत्र मेराज ग्राम गोड़सरा थाना गहमर को 1 कुंतल 10 किलोग्राम गोवंश मास तथा आला कत्ल ,लोहे की तराजू, कुल्हाड़ी, तीन चाकू, लकड़ी की काठी, पत्थर के दो बाट के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राम कुमार ओझा चौकी प्रभारी सेवराई, उपनिरीक्षक हरि नारायण शुक्ला, हेड कांस्टेबल अनिल पटेल, कांस्टेबल संजय कुमार यादव, कांस्टेबल अभिषेक शुक्ला, कांस्टेबल पवन कुमार बिंद थाना गहमर जनपद गाजीपुर शामिल थे।