गाजीपुर-गाजीपुर टुडे न्यूज पोर्टल ने एक खबर लगाया जिसका शिर्षक /हेडिंग थी ” प्रत्याशी, पति व ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज, वाहन सीज़ ” उस खबर पर एक पाठक की कमेंट/प्रतिक्रिया क्या आई आप अवश्य पढें- -योगी (ढोंगी) आप से मैं पूछता हूं कि l आप को दिख गया कि ऐक राजभर का बेटा जो चुनाव लड़ रहा है और गाड़ी से प्रचार कर रहा है तो आप की पुलिस उसको रोक रही है उसके उपर एफ आई आर कर रही है गाड़ी को सीज कर रही है l और हमारे यहां गाजीपुर करांडा प्रथम से एक ठाकुर प्रत्यासी सेम उसी तरह गाड़ी से बैनर लगा कर दो हारन के साथ चिल्ला ,चिल्ला के प्रचार कर रहा है तो आप की पुलिस उसको नहीं रोक रही है l तो योगी (ढोंगी बाबा) आप से पूछता हूं कि उस ठाकुर प्रत्यासी के लिए आचार्य संहिता और धारा 144 उसके लिए नहीं लागू है l क्या आप उसके उपर एफ आई आर आचार्य संहिता और गाड़ी सीज नहीं कर सकती आप की पुलिस l की उस ठाकुर प्रत्यासी आप की जात का है इसलिए उसको छूट दिए हैं कि आप प्रचार करो आप को कुछ नहीं होगा l ये नियम बस बिंद मल्लाह निषाद राजभर के लिए है l इन सभी को नीचे दबाओ नहीं तो नेता बन जाएंगे तो हम लोग की कुर्सी चली जाएगी पढ़ लिख कर चालाक हो जाएंगे तो हम लोग को वोट नहीं देंगे l अगर ये लोग दबे कुचले रहेंगे पढ़े लिखेंगे नहीं तो देश दुनियां के बारे में कुछ नहीं जानेंगे तो हमी लोग को वोट करेंगे l इसी लिए योगी (ढोंगी) की पुलिस और साथ ने योगी भी छोटी जाति पर एफ आई आर धारा 144 गाड़ी सीज कर रहें है l कि ये लोग नीचे रहेंl
