अन्य खबरें

गाजीपुर-एक बार फिर बन्द हुआ लेकिन क्या ?खबर पढें और

गाजीपुर-जी हां एक बार फिर हमीद सेतु पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है अब पुल पर केवल छोटे वाहनों व खाली वाहनों का ही आवागमन हो रहा है। पुल पर भारी वाहन न चल पाये इसके लिए यातायात प्रभारी प्रवीण यादव ने अपने हमराहियों के साथ गुरुवार की सुबह ही सुखदेवपुर चौराहा पहुंच कर वाहनों की चेकिंग तथा बाइक सवार जो बिना मास्‍क व हेलमेट के चल रहे हैं उनके उपर सख्‍त कार्रवाई किया।इस कार्यवाही में 78 वाहनों का चालान किया गया और 32 सौ रुपया जुर्माना भी वसूला गया। जिला प्रशासन का सख्‍त आदेश है कि हमीद सेतु पर अगर बडे़ वाहन जाते और जाते हैं और कोई घटना -दुर्घटना घटती है तो उसकी जिम्‍मेदारी अधिकारियों व कर्मचारियों की होगी। भारी वाहनों का आवागमन बंद होने से बालू माफियाओं में खलबली मच गयी है कि अब बालू किस तरह से आयेगा। हमीद सेतु के उस पार बालू लदे ट्रकों की लंबी कतारे लग गयी हैं।

क्या कहते है स्थानीय लोग- हमीद सेतू के इस दुर्दशा के बाबत जब स्थानीय लोगों से जब बात-चीत किया गया तो मेदनीपुर निवासी विजयी सिंह ने बताया कि प्रशासन का निर्देश था कि अधितम 35 टन लोड के वाहन ही हमीद सेतु से गुजरेंगे लेकिन भ्रष्टाचार के चलते रात के अंधेरे में 120 टन लोडिंग लेकर ट्रक पुल पार करते है। उनसे जब पुलिस के रवैये के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुरा कर चुप्पी साध लिया।

Leave a Reply