गाजीपुर-बोगना हत्याकांड में उनके भतीजे राजकुमार सिंह की तहरीर पर भाजपा नेता समेत 6 आरोपियों पर मरदह थाने में एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है।इस हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।घटना के दूसरे दिन मंगलवार को भी गांव में सन्नाटा फैला रहा। कई थानों की पुलिस फोर्स गांव में तैनात रही।नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया है। यह टीम जगह जगह आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं ।बोगना निवासी अनिल सिंह की सोमवार की रात उनके ही पड़ोसी ने पुराने विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी बीच-बचाव करने आए उनके भतीजे राजकुमार सिंह व एक राहगीर हरिकेश राम को भी गोली लगी थी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 5 टीमों का गठन किया हुए और जल्द से जल्द हत्या का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया ।मंगलवार को कासिमाबाद सीओ महिपाल पाठक खुद गांव पहुंचे और उन्होंने पूरे गांव का चक्रमण किया और तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अनिल सिंह के भतीजे राजकुमार सिंह ने बोगना निवासी भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह, इनके पुत्र खुशनारायण सिंह, बृजभान सिंह उनके दो पुत्रों के अतुल सिंह, अमित सिंह के साथ ही पीयूष कांत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें बृजभान सिंह एक पुराने मामले में जेल में बंद है।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.