अन्य खबरें

गाजीपुर-एसडीएम की नजर टेढ़ी हो गयी

गाजीपुर। सड़क पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सेवराई एसडीएम रमेश मौर्य की नजर टेढ़ी हो गई है। इससे ट्रक मालिको की हड़कंप के बीच बेचैनी बढ़ गई है। रविवार की दोपहर भदौरा बस स्टैंड से तहसील मुख्यायल के रास्ते देवल की तरफ जा रही एक ओवर लोड ट्रक पर जैसे ही एसडीएम की नजर पड़ी। उन्होंने तत्काल अपने सुरक्षा कर्मियों से उक्त ट्रक को रुकवा कर जांच पड़ताल की एवं ओवरलोड होने पर मोटर व्हीकल एक्ट में चालान कराया। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा गाड़ी को सीज करने की कार्रवाई की गई। उक्त ट्रक पर परिवहन विभाग ने 74000 का जुर्माना लगाया। इस संबंध में एसडीएम रमेश मौर्य ने बताया कि एक ओवरलोड वाहन का चालान किया गया है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी स्थिति में ओवरलोड वाहनों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply