गाजीपुर-एसडीएम की फटकार से सहमे मातहत

गाजीपुर। जमानिया तहसील क्षेत्र के कसेरा गांव का मंगलवार को उपजिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभन्न व्यवस्थाओं को देखा। कई कमियों को देखते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण के लिए पत्र जारी किए। परिवार कल्याण उपकेंद्र के रास्ते में गंदगी देख ग्राम प्रधान को जमकर फटकार लगाई।
उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया के साथ कसेरा गांव में औचक निरीक्षण पर पहुंचे। सबसे पहले निर्माणाधीन पंचायत भवन को देखकर खुशी जाहिर की। इसके बाद वे गांव में वर्षो से चल रहे रास्ते के विवाद को पल भर में सुलझाया और चक नाली के साथ रास्ते का निर्माण कराने के लिए निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने गांव के रास्ते में मिल रहे एक-एक लोगों से उनकी समस्याओं को पूछते रहे और उसके समाधान के लिए तत्काल अधिकारियों को निर्देश देते रहे। वहीं उनके द्वारा दिए जा रहे सभी निर्देशों को लेखपाल द्वारा क्रमवद्ध तरीके से दर्ज किया जाता रहा।