गाजीपुर-एसडीएम साहब तो बचे लेकिन अर्दली व ड्राइवर संक्रमित

530

गाजीपुर-सैदपुर नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कालेज के सभागार में चल रहे कोरोना संक्रमितों की जांच में सोमवार को कोरोना संक्रमितों की सूची में सैदपुर उपजिलाधिकारी के अर्दली समेत ड्राइवर भी जुड़ गए। सोमवार को हुई एंटीजेन किट से जांच के बाद एसडीएम अनिरूद्ध सिंह के अर्दली व चालक की रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। जिसके बाद पूरे तहसीलकर्मियों समेत आमजन में खलबली मच गई। राहत की बात ये रही कि एसडीएम की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद संक्रमितों के संपर्क में आए तहसील के सभी कर्मियों समेत उनके परिजनों की जांच मंगलवार को एंटीजेन किट से कराई गई। जिसमें सभी नेगेटिव रहे। लेखपाल धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को एंटीजेन किट से 10 की जांच गई। वहीं 145 लोगों के नमूने लेकर आरटी-पीसीआर जांच के लिए बीएचयू लैब भेजा गया। फिलहाल दोनों संक्रमित होम क्वारंटाइन हैं।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries