अन्य खबरें

गाजीपुर-एसडीओ व जे.ई.के सामने मीटर रिडर की पिटाई

ग़ाज़ीपुर। बकाएदारों व बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए पहुंचे उपखंड अधिकारी व जेई एके सिंह से बकाएदारों ने अभद्रता कर दी और मना करने पर मीटर रीडर को पीट दिया। मामला सैदपुर थाना क्षेत्र का है। एसडीओ शिवशंकर व जेई एके सिंह शनिवार को टीम के साथ परसनी बाजार में कैंप लगाकर लोगों की बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान कर रहे थे। फिर वहां से वो जांच करने बौरवां बाजार में चले गए। वहां एक व्यक्ति का बिजली बिल 38 हजार रुपए बकाया होने के चलते उसके बिजली का कनेक्शन काट दिया। इस पर उसने एसडीओ व जेई को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। वहां मौजूद कनेरी निवासी मीटर रीडर आलोक कुशवाहा ने उसे अपशब्द कहने से मना किया तो वो उससे हाथापाई करने लगे और वहीं पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाबत पीड़ित ने थाने में आरोपी के खिला लिखित तहरीर दिया है।

Leave a Reply