गाजीपुर- एसोसिएशन नें एक हजार ग्लब्स चिकित्सा अधीक्षक कों सौंपा

ग़ाज़ीपुर-केमिस्ट एंड ड्रग्गिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले एसोसिएशन के महामंत्री बृजेश पांडेय ने जिला चिकित्सालय के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नेसार अहमद व तनवीर अफ़रोज़ जी को एक हजार ग्लब्स प्रदान किया।श्री पांडेय ने बताया कि चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता हैं।कोरोना इस समय महामारी के रूप में समाज मे फैल रहा हैं और इस वैश्विक महामारी से पूरा भारत तबाह हैं ऐसे में हमारे भगवान रूपी चिकित्सक और सहयोगी चिकित्साकर्मी जिस प्रकार अपना कर्तव्य का पालन कर रहे है वो बहुत ही सराहनीय हैं और हम इसके लिए उनका अभिवादन करते हैं हमारी संस्था सदैव आप लोगो के सेवा के लिए तत्पर है डॉ नेसार अहमद व तनवीर अफ़रोज़ ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया।वही एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नागमनी मिश्रा ने महामंत्री के इस कार्य की सराहना की और कहा कि इस संकट की घड़ी में वो कंधे से कंधा मिलाकर कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार हैं इस मौके पर राजेश राय, देवेन्द्र प्रताप सिंह,राकेश त्रिपाठी,नवीन राय,ज्योती भूषण चौरसिया कुशल पांडेय, साकेत सिंह, बी बी सिंह,अभय प्रकाश,अश्विनी राय, सैज़ी काजमी,राजा वर्मा रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply