गाजीपुर एस०पी०का तबादला, नये कप्तान यशवीर सिह

गाजीपुर -उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को देर रात प्रदेश के कुल 15 IPS का तबादला किया। इनमें गाजीपुर के पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा का भी नाम है । इन्हें अपराध शाखा लखनऊ भेजा गया है ,जबकि इनकी जगह पर अलीगढ़ के ASP ग्रामीण यशवीर सिंह को तैनाती दी गई है। सोमेन वर्मा का अचानक तबादला हैरानी करने वाला है ,पिछले साल 28 अप्रैल को गाजीपुर के पुलिस कप्तान का पद संभाले थे। इनकी निर्देशन में गाजीपुर पुलिस ने कई बड़े-बड़े बदमाशों को जेल भेजने में कामयाब रही। आमजन की शिकायतों को वह गंभीरता से सुनने के बाद उसका निस्तारण हो ऐसी पूरी कोशिश करते थे। सोमेन वर्मा न सिर्फ आमजन में बल्कि विभागीय कर्मियों में भी अपने स्वभाव तथा व्यवहार से काफी लोकप्रिय रहे । नए पुलिस कप्तान यशवीर सिंह मूलतः उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले हैं। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से पशु विज्ञान में स्नातक की डिग्री लिए हैं। 1982 को जन्मे श्री यशवीर सिंह वर्ष 2013 बैच के IPS है ।किसी जिले के पुलिस कप्तान के रूप में पुर्वांचल में उनकी यह पहली नियुक्ति है ।श्री यशवीर सिंह 4 अगस्त को गाजीपुर में अपना पद भार ग्रहण कर सकते हैं।