अन्य खबरें

गाजीपुर-नहीं लगेगा विजयदशमी का मेला, यह है कारण

गाज़ीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकारी” के द्वारा विगत साढ़े चार सौ वर्षों से अनवरत श्री रामलीला मंचन का भव्य कार्यक्रम होता चला आ रहा है, लेकिन जैसा कि हम सबको विदित है कि इस वर्ष पूरे विश्व में कोविड-19 महामारी के फैलने की वजह से सरकार द्वारा जनहित में जारी अनलॉक गाइड लाइन के अनुसार विजयादशमी का सांस्कृतिक एवं पारंपरिक रामलीला का कार्यक्रम सूक्ष्म रूप से कमेटी एवम जिला प्रशासन की देख रेख में होगा। इस दौरान कोई मेला एवम भीड़भाड़ का आयोजन नहीं किया जाएगा। स्थानीय लंका मैदान के सारे गेट बंद रहेंगे एवम गेट पर पुलिस तैनात रहेगी।

जनहित में सम्मानित नागरिकों एवम श्रद्धालुओ से अपील है कि घर में ही दशहरे का पर्व मनावें, और भीड़ भाड़ से बचें। अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” विजयादशमी के पारंपरिक एवम सांस्कृतिक समारोह का प्रतीकात्मक सूक्ष्म मंचन का आयोजन ऑन लाइन प्रस्तुत करने का प्रयास करेगी, जिसका लाइव और रिकार्डेड प्रोग्राम का लिंक आपको, मीडिया एवम सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। जनहित में कोविड – 19 संक्रमण से सोशल डिस्टेंसिंग नियमो का पालन करते हुए आप दशहरे के त्योहार का आनंद घर से लें, कमेटी एक बार फिर अपील करती है कि इस बार दशहरे का कोई सार्वजनिक आयोजन या मेला लंका मैदान में नहीं किया जाएगा। कृपया जनहित में कोविड-19 नियमो का पालन जरूर करें। भवदीय-
ओमप्रकाश उर्फ बच्चा तिवारी
मंत्री, अतिप्राचीन रामलीला कमेटी ‘हरिशंकरी’ गाज़ीपुर

Leave a Reply