गाजीपुर-खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना निवासी नथुनी सिंह के खाते से जालसाजों ने एक लाख चालीस हजार रुपये उड़ा दिए । सैदपुर स्थित स्टेट बैंक के खाताधारक नथुनी सिंह के अनुसार पंद्रह दिन पूर्व बैंक के हेडऑफिस से एक फोन आया और एटीएम बंद होने की सूचना के साथ ही मुझसे मेरे एटीएम कार्ड की जानकारी मांगी। मैनें उसके कहे अनुसार अपने एटीएम कार्ड के पीछे लिखे सोलह अंकों का नम्बर उसे बता दिया। नथुनी सिंह कोलकाता में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। शुक्रवार की दोपहर जब नथुनी सिंह कोलकाता में अपने एटीएम कार्ड से पैसा निकालने गए तो खाते में रुपये नदारद दिखे। उन्होंने एटीएम की तकनीकी दिक्कत समझकर कोलकाता में ही नजदीकी स्टेट बैंक शाखा में जाकर जब अपना एकाउंट बैलेंस चेक कराया तो शाखा प्रबंधक ने बताया कि सारे पैसे किसी हैकर ने एक ही दिन में चार किस्तों में निकाल लिए हैं। सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले नथुनी सिंह की दो सालों की कमाई जालसाजों ने एक ही झटके में उड़ा लिया।
