गाजीपुर-औचक निरीक्षण में, 7 मे से 1 उपस्थित मिला कर्मचारी

गाजीपुर-बिरनो ब्लाक के परिसर में स्थित अस्थाई पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण करने अचानक मंगलवार को नायब तहसीलदार संजय कुमार पंहुच गये।इस दौरान मौके पर सिर्फ एक कर्मचारी 40 पशुओं की देखरेख करता हुआ मिला। एडीओ पंचायत नरेंद्र दुबे से उन्होंने पूछा कि कितने कर्मचारियों की ड्यूटी है,तो पता चला कि वहां पर 7 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि मौके पर सिर्फ एक मुरेश राजभर ही मौजूद था। इसके बाद उन्होंने अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ वेतन रोकने का निर्देश दिया और जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही। वहां पर पशुओं के देखरेख के लिए 3 शिफ्टों में कुल 21 कर्मी तैनात हैं।