गाजीपुर-और जब दुवाओं का सैलाब उमड़ पडा

गाजीपुर 06 मई। गाजीपुर- वाराणसी सीमा के रजवाड़ी पुल के पास मंगलवार की देर रात सैकड़ो प्रवासी मजदूरों के भुख प्यास से बेहाल होने की सूचना इस लॉकडाउन के दौरान गरीबों, जरूरतमंदों की सेवा में सैदपुर में पिछले डेढ़ माह से अनवरत लगे हुए भारत जागृति फाउंडेशन के सदस्यों को हुई। जिसके पश्चात अविलम्ब वहां पहुंच कर सभी मजदूरों से संपर्क किया और उनके जलपान की व्यवस्था की।
भारत जागृति फाउंडेशन के अनूप जायसवाल ने बताया की मंगलवार की रात क्षेत्र में जरूरतमंदों की सेवा के दौरान फाउंडेशन के ही सदस्य डॉ इंद्रेश सिंह ने बताया कि रजवाड़ी पुल के पास सैकड़ो की संख्या में प्रवासी मजदूर जो कई प्रदेशों से पैदल अथवा साईकिल से अपने गंतव्यों की ओर जा रहे है। वो भूखे प्यासे बारिश होने के कारण यहां शरण ले रखे है।
उन्होंने आगे बताया कि उक्त सूचना पर तत्काल फाउंडेशन के सदस्य पहुचें और बारिश के कारण भीग चुके लोगों को गमछा उपलब्ध कराने के साथ सभी मजदूरों को सेनेटाइजर से हाथ धुलाया उसके पश्चात बिस्किट, पानी दिया। उसके बाद उनके भोजन के लिए तत्काल राशन उपलब्ध कराकर भोजन तैयार कराया और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सभी को भोजन कराया गया।
उसके बाद आगे रास्ते के लिए सभी मजदूरों को लाई, नमकीन और गुड़ के पैकेट का वितरण किया गया। जिससे भुख लगने पर वो उसका उपयोग कर सकें। इस पुनीत कार्य के लिए श्रमिको ने संस्था के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जो लोग पुल के नीचे स्थान नही पा सके थे उन्हें रजवाड़ी स्थिति निर्माणाधीन टोल टैक्स प्लाजा के नीचे सुरक्षित किया गया ताकि बारिश से न भीगें। जिससे उनके स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या न हो। उन्होंने बताया कि रात काफी होने के कारण कई अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई पर किसी कारण से संपर्क नही हो पाया।
ज्ञात हो कि उक्त संस्था पिछले 45 दिनों से लगातार आमजन की सेवा में लगी हुयी है। जरूरतमंद व्यक्तियों तक राशन पहुंचाना हो, या मास्क, सैनिटाइजर, साबुन का वितरण करना हो अथवा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक करना हो। इन कार्यो का सफल निष्पादन संस्था के सदस्य सक्रियता से कर रहे है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक जायसवाल, भोला गुप्ता, अजय वर्मा, इंद्रेश सिंह, परमानंद सागर, श्रवण यादव, आनंद गुप्ता आदि अन्य लोग सहयोग के लिए उपस्थित रहे।