अन्य खबरें
गाजीपुर-कई उपनिरीक्षक हुए इधर से उधर

गाजीपुर- कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने खानपुर निरीक्षक फूलचंद को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सैदपुर, चौकी प्रभारी भीमापार अभिषेक सिंह को चौकी प्रभारी आठवां मोड़,अटवा मोड़ से विजय कांत द्विवेदी को भीमापार , एसएसआई सैदपुर सुधाकर राय को चौकी प्रभारी मटेंहू , मटेंहू से फूलचंद पान्डेय को जमानियां ,चौकी प्रभारी बाराचवर प्रदीप सिंह को सेवराई ,सेवराई से ओंकार तिवारी को बाराचवर, चौकी प्रभारी हुरमूजपुर प्रशांत चौधरी को हंसराजपुर वह हंसराजपुर से कुलदीप शर्मा को हुरमूजपुर ,जंगीपुर से अमित पांडे को नोनहरा ,नोनहरा से कृष्णा उपाध्याय व भांवरकोल से जयप्रकाश सिंह को सादात , सुहवल से सत्यनारायण यादव को जंगीपुर व कोतवाली से जितेन्द्र को खुदाईपुरा चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।