गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के पर्यवेक्षण मे उ0नि0 श्री महमूद आलम अंसारी व हमराही पुलिस बल के द्वारा जिला बदर अपराधी लल्लन राजभर पुत्र स्व0 राजदेव राजभऱ ग्राम व थाना मरदह जनपद गाजीपुर को मरदह बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध मे स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0- 78/21 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत किया गया है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- लल्लन राजभर पुत्र स्व0 राजदेव राजभऱ ग्राम व थाना मरदह जनपद गाजीपुर
अपराधिक इतिहासः
- मु0अ0सं0- 0497/19 धारा- 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 थाना मरदह, गाजीपुर
- मु0अ0सं0- 78/21 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 थाना मरदह, गाजीपुर
- मु0अ0सं0- 471/17 धारा- 147/148/341/395/504/506 भादवि व 3(2)(5) एससीएसटी एक्ट थाना मरदह, गाजीपुर
- मु0अ0सं0- 212/19 धारा- 323/406/420/504/506 भादवि थाना मरदह, गाजीपुर
गिरफ्तारी का समय – 09.25 बजे
गिरफ्तारी का दिनांक 15.04.2021
गिरफ्तारी करने वाली टीमः- - उ0नि0 महमूद आलम अंसारी थाना मरदह, गाजीपुर।
- हे0का0 कमलेश यादव थाना मरदह, गाजीपुर।
- का0 सुनील कुमार बिन्द थाना मरदह, गाजीपुर।
