गाजीपुर-कक्षा 4 के छात्र आर्यन सोनकर को गाजीपुर टुडे का सलाम

गाजीपुर- सैदपुर नगर स्थित रंगमहल घाट के स्थानीय लोगो से भारत जगृति फॉउन्डेशन को सूचना मिली कि वहां वृद्ध बाबा जी 3 दिन से भूखे है। भारत जागृति फॉउन्डेशन के सदस्य तत्काल वहां राहत सामग्री लेकर पहुच गए।
भारत जागृति फॉउन्डेशन लॉकडाउन के पहले दिन से ही मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, राहत सामग्री बाटने में लगी है। फॉउन्डेशन द्वारा हेल्पलाइन नंबर 7499868686, 9455455680 सार्वजनिक किया है जिसपर रोजाना लगभग 40 से 50 फोनकॉल आता है, फॉउन्डेशन के सदस्य तत्काल उनकी पात्रता की जांच कर उन्हें राहत सामग्री पहुचाते है।
कोरोना लाकडाउन के बावजूद बैंकों द्वारा कर्मचारी आम जन की सुविधा के लिए कार्य कर रहे हैं। बैंकों के शाखा प्रबंधक शारीरिक दूरी, सफाई आदि का ध्यान रख रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव हेतु शारीरिक दूरी व सफाई व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही ग्राहकों की सुविधा हेतु बैंकों के सामने टेंट भी लगाया गया है।
शनिवार को सामाजिक संस्था भारत जागृति फाउंडेशन द्वारा नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार चतुर्वेदी व पंजाब नेशनल
बैंक के शाखा प्रबंधक को सराहनापत्र देकर सम्मानित किया। संस्था के प्रवक्ता अनूप जायसवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आप सभी का अहम योगदान हैं।
एसबीआई शाखा के सामने टेंट लगाया गया ताकि ग्राहकों को धूप में खड़ा न होना पड़े।
इसी क्रम में फॉउन्डेशन के कार्यो से प्रभावित होकर स्थानीय क्षेत्र के संपन्न लोग आर्थिक मदद कर रहे है।
सैदपुर नगर निवासी कक्षा चार के छात्र ने प्रदान की सहायता: कोरोना लाकडाउन के बाद से ही सामाजिक संस्था भारत जागृति फाउंडेशन द्वारा गरीब व असहाय लोगों को डोर-टू-डोर राशन पहुंचाया जा रहा है। सक्षम लोग संस्था काे सहयोग भी कर रहे हैं।
शुक्रवार की शाम नगर स्थित एसएसए इंटर कालेज के कक्षा चार के छात्र वार्ड चार निवासी आर्यन सोनकर ने अपनी पाकेट मनी से अपने जन्मदिन पर संस्था को 700 रुपये सहयोग दिया। उसने एक पत्र भी संस्था के नाम से दिया जिस पर लिखा था कि मेरा सहयोग भले ही छोटा है लेकिन आप लोग अपना दिल बड़ा रखना।
संस्था के अध्यक्ष आलोक जायसवाल, उपाध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल, प्रवक्ता अनूप जायसवाल, सदस्य अर्जुन चौधरी, राजेश गुप्ता, आशीष लोहिया, विनोद पासी, बबलू जायसवाल, टिंकू गुप्ता, गौरव गुप्ता, जितेंद्र
सोनकर डोर-टू-डोर राशन पहुंचाने में जुटे हैं।