गाजीपुर-कमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ भयंकर आक्रोश

गाजीपुर-आज दिनांक 17 अप्रैल 2020 को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री मा. सुबोधकांत सहाय के आह्वान पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अपमान किए जाने एवं उपहास उड़ाने पर अपने आवास पर कामेडियन कपिल शर्मा का पुतला दहन कर विरोध जताया ।

पुतला दहन कार्यक्रम आज कायस्थ महासभा के सभी पदाधिकारी पूरे देश में अपने अपने आवास पर करेंगे । कपिल शर्मा ने जिस तरह से दिनांक 28 मार्च 2020 को रात 9 बजे सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा शो के 126वें एपीसोड में भगवान श्री चित्रगुप्त जी को विदूषक की तरह पेश करने के साथ-साथ जिस अपमान जनक ढंग से उपहास उड़ाया है। उससे देश का पूरा का पूरा कायस्थ समाज आहत हैं । कायस्थ महासभा का क्रमवार यह आन्दोलन जब तक कपिल शर्मा पूरे कायस्थ समाज से सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगेंगे तब तक चलता रहेगा ।

आन्दोलन के क्रम में कल कपिल शर्मा को सद्बबुद्धि प्रदान करने के लिए बुद्धि सुद्धि यज्ञ और प्लेकार्ड के माध्यम से महासभा के सभी पदाधिकारियों ने विरोध जताया था । इसी क्रम में कायस्थ। महासभा के सभी पदाधिकारी पोस्टकार्ड पर अपना संदेश लिखकर ईमेल के माध्यम से कपिल शर्मा को भेजने का काम करेंगे ।‌ अगर कपिल शर्मा ने माफी नहीं मांगी तो लाकडाउन समाप्त हो ने के बाद हर जनपद में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जायेगा ।

Leave a Reply