गाजीपुर-करंडा सी.एच.सी.प्रभारी निलंबित

image

गाजीपुर-गुरूवार को मुख्य सचिव दीपक सिंघल व डी.जी.पी.जवेद अहमद औचक निरीक्षण के दौरान करंडा सी.एच.सी. पहुंचे वहाँ सी.एच.सी. प्रभारी डाँ०ए.के. सिंह को आवास पर न रह कर प्रतिदिन बाराणसी से आने-जाने पर फटकार लगाते हुए तत्काल निलंबित कर दिया । तीन वर्षो मे भी डाँक्टरो का आवास अपुर्ण होने पर कार्यदाई संस्था के अभियंता को जेल भेजने का निर्देश दिया।

Leave a Reply