गाजीपुर-कर्मचारियों का भी प्रतिदिन गैर जनपद आवागमन प्रतिबंधित

गाजीपुर- वाराणसी-गाजीपुर की सीमा पर बने चेकपोस्ट का निरीक्षण करने के लिए रविवार को एसपी सिटी प्रदीप दुबे सिधौना स्थित राजवारी पुल पर पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना इजाजत के सीमा में आना नहीं चाहिए। सख्ती बरतने का निर्देश दिया। कहा कि हर एक वाहनों को चेक करें। कहा कि बैंक, डाकघर, स्वास्थ्य सेवा समेत अन्य विभागों हर उन कर्मचारियों को भी जिले में रहकर ही काम करना होगा जो अब तक दूसरे जिलों से आते थे। काम करने के लिए गैर जनपदों से आवागमन की उन्हें भी इजाजत नहीं है। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गाजीपुर को उन 40 असंतुष्ट जनपदों में रखा गया है जो लॉक डाउन का पालन कराने में कमजोर साबित हो रहे हैं। ऐसे में अब हमें पूरी सख्ती से काम करना है। इस दौरान एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, एसओ सुनील सिंह आदि मौके पर रहे।