गाजीपुर-कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतू डीएम से मिला प्रतिनिधि मण्डल

गाजीपुर-आज दिनांक 23 अक्टूबर को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर की मासिक बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर 21:11:2019 को निकलने वाले मसाल जुलूस को सफल बनाने के लिये रणनीति बनायी गई जनपद मे हो रहे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार व विकास भवन में व्याप्त दुर्व्यवस्था को लेकर एक प्रतिनिधि मण्डल दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी गाजीपुर ओम प्रकाश आर्या से औपचारिक मुलाकात किया और विकास भवन मे स्थित शौचालयों के दुर्व्यवस्था व वर्षात के समय छतों से टपकने वाले पानी से बचाव के लिए मरम्मत की मांग किया गया। रोडवेज कर्मचारी परिषद के कर्मचारियों के साथ आये दिन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गाजीपुर द्वारा शोषण तथा अमर्यदीत आचरण के प्रयोग पर आक्रोश व्यक्त किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दीपावली से पहले सभी बिभाग के कर्मचारियों को वेतन देने के आदेश के बाद भी आयुर्वेद बिभाग के कर्मचारयों का वेतन नहीं भुगतान करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अविलंब बेतन भुगतान करने की मांग किया गया। जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा आयुर्वेद के कर्मचारयों के वेतन भुगतान के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया ।विकास भवन गाजीपुर की दयनीय दशा को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल शौचालय की मरम्मत करवाएं ।प्रतिनिधि मंडल में दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव,अरविंद नाथ राय,श्रीकान्त राय,अरविंद कुमार सिंह,बलेन्द्र त्रिपाठी,रमेश चन्द्र,ओंकारनाथ पांडेय,राकेश पांडेय,अभय सिंह,देवेन्द्र मौर्या अखिलेश सिंह आश्वनी सिंह,सूर्य कान्त ,राजेश श्रीवास्तव कुंदन सिंह आदि कर्मचारी नेता सामिल थे।