गाजीपुर-कर्म ही ऐसा है कि सम्मान तो होना ही चाहिए

गाजीपुर-आज इस महामारी के दौर में जिस प्रकार कोरोना ने समूचे विश्व को संकट में डाल दिया है ऐसे में स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी योद्धा के तौर पर देश की जनता को सुरक्षित करने का कार्य किये हुये हैं साथ ही ऐसे युवा जो इस देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हैं तथा ये चाहते हैं कि , “देश की धरती तुझे कुछ और भी दूँ” इन्हीं पंक्तियों को जीवन का सार बनाकर भी जनता की सेवा और सुरक्षा में लगे हुये हैं। जी हाँ! आज हम एक ऐसे ही युवाओं के समूह की बात कर रहे हैं जो लगातार 46 दिन से जिले में ‘कोरोना वॉरियर्स’ का नाम से मशहूर टीम निशांत (मुखिया निशांत सिंह, विधुशेखर सिंह, विकास यादव, मोहित सिंह, छत्रसाल सिंह, सतेंद्र राय, बबलू ठाकुर) लगातार शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी सेनेटाइज़ेशन,मास्क-वितरण,राशन-वितरण,भोजन-वितरण के माध्यम से आम-जनमानस को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। ग़ौरतलब हो कि इस टीम ने अब तक सभी सरकारी महकमों, संवेदनशील गाँवो जहाँ कोरोना मामले मिले, क्वेरेन्टीन सेंटरों, हॉस्पिटल, विकास भवन, तहसील, एटीएम, पुलिस चौकियां आदि एवं समस्त सार्वजनिक स्थलों को इन 46 दिनों में सेनेटाइज़ किया। आज इस कड़ी में युवा समाजसेवी रजनीश मिश्रा एवं ओम कुशवाहा ने ऐसे ‘कर्मवीरों’ को अंगवस्त्रम देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया एवं कहा कि, “ऐसे लोगों का सम्मान होना ही चाहिए क्योंकि जहाँ लोग अपने घरों में हैं वहीं ये युवा सड़कों पर अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को सुरक्षित करने का कार्य कर रहे हैं।”

Leave a Reply