गाजीपुर-कल से फ्री बंटेगा राशन, खबर पढें किसे और कितना मिलेगा

गाजीपुर-ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी प्रभाष कुमार सदर गाजीपुर ने बताया है कि प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत 05 किग्रा चावल प्रति व्यक्ति/प्रति यूनिट प्रतिमाह (निःशुल्क)वितरण करने हेतु आवंटन आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 द्वारा दिनांक 01.04.2020 को प्राप्त हुआ है। उन्होने जनहित में सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वर्तमान में प्रचलित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्डो पर प्रति यूनिट 05 किग्रा चावल का निःशुल्क वितरण दिनांक 15.04.2020 से दिनांक 26.04.2020 के मध्य सम्बन्धित उचित दर विक्रेताओं द्वारा पूर्वान्ह 06ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक ई-पास मशीन से अथॉन्टिकेशन के माध्यम से वितरण किया जायेगा, जिनका विवरण अन्त्योदय (लाल) राशन कार्ड पर मात्र 05 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट निःशुल्क, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर 05 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट निःशिल्क दिया जाना है। उन्होने बताया कि जिन कार्डधारकों का माह की 25 तारीख तक अथॉन्टिकेशन नही हो पायेगा, वे दिनांक 26.04.2020 को अपने उचित दर विक्रेता से आधारकार्ड/निर्वाचन कार्ड या अन्य कोई मान्य अभिलेख जमा कर प्रॉक्सी के माध्यम से निःशुल्क चावल वर्तमान में ई-पास मशीन में अपने राशनकार्ड में दर्ज यूनिट के अनुसार प्राप्त कर सकते है। (गरीबों के भलाई के लिए खबर शेयर अवश्य करें और किसी भी अनियमितता की विडिओ बना कर गाजीपुर टुडे के व्हाट्सएप नं० 8795383588 तथा 9452980894 पर भेजे या जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी से सिकायत करे या सीएम हेल्पलाइन नं०1076 पर अपनी सिकायत दर्ज करावें )